वाक्य-क्रम व्यवस्थापन से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


वाक्य-क्रम व्यवस्थापन से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

11. (1) जाति देश और काल की सीमाओं में
(य) साहित्यिक मूल्यांकन प्रस्तुत करेंगे, तो
(र) सामयिक आवश्यकता-रागात्मक एकता
(ल) साहित्य के उद्देश्य तथा
(व) बँधे रहकर यदि हम

(6) से ही दूर जा पड़ेंगे।
(A) व य ल र
(B) ल र य व
(C) व र ल य
(D) य ल र व
उत्तर- (A)

12. (1) मनुष्य पाँव से चलता है
(य) समुदाय से चलता है
(र) तब उसे जीवन कहते हैं
(ल) प्राणों से चलता है
(व) तब उसे यात्रा कहते हैं

(6) तब उसे समाज कहते हैं।
(A) व ल र य
(B) य र ल व
(C) र ल व य
(D) ल य र व
उत्तर- (A)

13. (1) मनोविनोद की क्षमता से युक्त होने के
(य) जहाँ एक ओर हास्य कविता की लोकप्रियता बढ़ी है
(र) कि उसमें घटिया और भौंडी बातों के समावेश से
(ल) और इसलिए कवि-सम्मेलनों के आश्रय में विकसित होने के कारण
(व) वहीं दूसरी ओर एक हानि यह भी हुई है

(6) सूक्ष्म और परिष्कृत हास्य का स्तर यह भी हुई है
(A) य र ल व
(B) र व ल य
(C) व य र ल
(D) ल य व र
उत्तर- (D)

14. (1) कुल मिलाकर आत्मरक्षा
(य) की रपट तथा पुलिस अधिकारियों की
(र) बातों से यही निष्कर्ष सामने आता है कि
(ल) छात्राओं की आत्मरक्षा के लिए सुरक्षा के तरीकों में
(व) के मामले में महिला आयोग

(6) निपुण किया जाता है।
(A) व य र ल
(B) य र ल व
(C) ल य र व
(D) र ल व य
उत्तर- (A)

15. (1) भाग्य के भरोसे
(य) भाग्य भी सोया
(र) बाँधकर खड़े होने पर
(ल) रहता है और हिम्मत
(व) बैठे रहने पर

(6) भाग्य भी उठ खड़ा होता है।
(A) व य ल र
(B) ल र य व
(C) य र ल व
(D) र ल व य
उत्तर- (A)

16. (1) अच्छी तरह सोचना
(य) काम को पूरा करना
(र) उत्तम है और अच्छी तरह
(ल) अच्छी योजना बनाना
(व) बुद्धिमता है

(6) सबसे अच्छी बुद्धिमता है।
(A) य र ल व
(B) व ल र य
(C) व य र ल
(D) र व य ल
उत्तर- (B)

17. (1) हमारी प्रार्थना
(य) सर्व-सामान्य की भलाई
(र) क्योंकि ईश्वर
(ल) के लिए होनी चाहिए
(व) जानता है कि

(6) हमारे लिए अच्छा क्या है?
(A) र ल य व
(B) व र ल य
(C) ल र व य
(D) य ल र व
उत्तर- (D)